Wednesday, 25 September 2019

अब होगा 10 डिजिट की जगह 11 डिजिट का मोबाइल नंबर।

जल्दी ही अब 10  डिजिट की जगह 11  डिजिट के होंगे मोबाइल नंबर | जी हाँ आपने ठीक सुना, अब मोबाइल नंबर 10 की जगह 11 डिजिट का होने जा रहा है और इसके लिए TRAI ने लोगो से सुझाव मांगे है। 

TRAI  ने यह कदम सम्भवत २ कारणों  से लेने की सोच रही है |
१. बढती जनसख्यां का दर
२. बढ़ते मोबाइल नंबर की मांग




ट्राई (TRAI) के अनुसार 2050 तक लगभग 260 करोड़ मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी तथा इसके लिए मोबाइल नंबर के अंको का बढ़ाना जरुरी हो जायेगा।

संयुक्त राष्ट्र के रिपोर्ट के मुताबिक भारत की जनसँख्या चीन से भी आगे बढ़ जाएगी लगभग 160 करोड़।  वर्तमान में 120 करोड़ कनेक्शंस (Connections) उपलब्ध है। 

स्त्रोत: TRAI 





No comments:

Post a Comment